अफगानिस्तान में हमले में अमेरिकी सेना का जनरल जख्मी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 22, 2018

वाशिंगटन। अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में गत सप्ताह अति सुरक्षा वाले एक परिसर के भीतर अमेरिका और अफगानिस्तान के शीर्ष सुरक्षा प्रमुखों पर तालिबान के हमले में घायल लोगों में अमेरिकी सेना का एक जनरल भी शामिल है। ‘वाशिंगटन पोस्ट’ ने रविवार को एक रिपोर्ट में बताया कि अफगानिस्तान में नाटो सैन्य सलाहकार मिशन के प्रभारी अमेरिकी सेना के ब्रिगेडियर जनरल जेफ्री स्माइली को गुरुवार को हुए हमले में कम से कम एक गोली लगी।

अफगान सुरक्षाबल की वर्दी पहने एक बंदूकधारी ने एक समूह पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। समूह में अफगानिस्तान में शीर्ष अमेरिकी और नाटो कमांडर जनरल स्कॉट मिलर और अफगान पुलिस प्रमुख जनरल अब्दुल राजिक शामिल हैं। यह हमला तब हुआ जब कंधार में उनकी एक बैठक का समापन हुआ। इस हमले में कंधार के खुफिया प्रमुख और एक अफगान पत्रकार के साथ राजिक की मौत हो गई। अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के प्रवक्ता कर्नल डेविड बटलर ने शुरूआत में टि्वटर पर पुष्टि की कि तीन अज्ञात लोग घायल हुए हैं। बाद में उन्होंने स्माइली के घायल होने की पुष्टि की। 

प्रमुख खबरें

ममता बनर्जी ने केंद्र पर निशाना साधा, कहा - राज्य में गांधी के नाम पर रखेंगे रोजगार योजना का नाम

India Oman Trade | भारत ने ओमान के साथ व्यापार समझौते में डेयरी, सोना-चांदी, फुटवियर को संवेदनशील सूची में रखा

रूस से खरीदा तेल तो लगेगा तगड़ा टैरिफ, अमेरिकी सीनेट में आया नया बिल

रिश्ते में चाहिए सुकून तो पार्टनर के साथ रात में करें ये 7 काम