US और चीन में जारी तनाव के बीच अमेरिकी पोत ने ताइवान में डाला लंगर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2018

बीजिंग। व्यापार और हथियारों की बिक्री के मुद्दे पर अमेरिका और चीन में जारी तनातनी के बीच अमेरिकी नौसेना के एक अनुसंधान पोत ताइवान के एक बंदरगाह पर पहुंचा । ताइवान की सरकारी सेंट्रल न्यूज एजेंसी का कहना है कि पोत थॉमस जी थॉम्पसन सोमवार को काऊशुंग के दक्षिणी बंदरगाह पर ईंधन भरने और चालक दल का बदलाव करने के लिए पहुंचा ।

एजेंसी ने रक्षा मंत्री येन दा-फा के हवाले से कहा है कि पोत का यहां रूकना "सैन्य गतिविधि से संबंधित नहीं है।" अमेरिका और ताइवान के बीच सभी सरकारी और सैन्य संपर्कों का चीन हमेशा से विरोध करता रहा है । चीन दावा करता है कि ताइवान उसका हिस्सा है और आवश्यक होने पर इसे जीतने के लिए वह बल का इस्तेमाल कर सकता है ।

हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब थॉमस जी थॉम्पसन ताइवान में रुका है । अमेरिका चीन के संबंधों के नाजुक दौर से गुजरने के बीच यह पोत ताइवान में रूका है । थॉमस जी थॉम्पसन का स्वामित्व अमेरिका के नौसेना अनुसंधान कार्यालय के पास है और यह वाशिंगटन विश्वविद्यालय के सहयोग से संचालित होता है।

प्रमुख खबरें

Ranveer Singh की Dhurandhar का बड़ा नुकसान! मिडिल ईस्ट बैन ने रोके 90 करोड़, ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर ने खोली पोल

Karnataka Politics | Siddaramaiah के CM कार्यकाल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, नाटी चिकन दावत से जश्न की तैयारी!

जहरीली हवा और कोहरे का डबल अटैक, दिल्ली-NCR में नए साल का धुंधला स्वागत, जीरो विजिबिलिटी, फ्लाइट ऑपरेशन ठप

Rajasthan: 1.2 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त; तीन लोग गिरफ्तार