विमान दुर्घटना की जांच में सहयोग के लिये अमेरिका का एनटीएसबी दल इंडोनेशिया पहुंचा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2021

जकार्ता। इंडोनेशिया में हुई श्रीविजय एयर बोइंग 737-500 विमान दुर्घटना की जांच में सहयोग के लिये अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) की एक टीम राजधानी जकार्ता पहुंच गई है। इंडोनेशिया की राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति के प्रमुख ने शनिवार को यह जानकारी दी। इस टीम में अमेरिका के संघीय विमानन प्रशासन, बोइंग तथा जनरल इलैक्ट्रिक के प्रतिनिधि भी शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा! दोस्तों के साथ घूमने जा रही 11 लड़कियों की सड़क एक्सीडेंट में मौत

वे जकार्ता के तानजुंग प्रियोग बंदरगाह के खोज एवं बचाव कमान केन्द्र पर सिंगापुर के परिवहन सुरक्षा जांच ब्यूरो के कर्मियों के साथ विमान केमलबे की तलाश में जुटेंगे। नौ जनवरी को भारी बारिश के दौरान जकार्ता से उड़ान भरने वाले विमान का कुछ ही मिनट बाद यातायात नियंत्रकों से संपर्क टूट गया था। विमान जावा समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें सवार सभी 62 लोगों की मौत हो गई।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना