अमेरिकी पैनल की रिपोर्ट : शरीफ ने तारीफ़ की, चीन ने खारिज किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2025

र पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिकी संसद को सौंपी गई एक हालिया रिपोर्ट की बृहस्पतिवार को तारीफ करते हुए कहा कि यह मई में चार दिन के संघर्ष के दौरान भारत पर पाकिस्तान की ‘सैन्य सफलता’ के दावे का समर्थन करती है। हालांकि, पाकिस्तान के मुख्य सहयोगी चीन ने इस रिपोर्ट को ‘भ्रामक जानकारी’ करार देते हुए खारिज कर दिया।

‘डॉन’ अखबार की खबर के अनुसार, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में एक कार्यक्रम में शरीफ ने सेना प्रमुख असीम मुनीर के नेतृत्व की भी सराहना की। खबर में कहा गया कि अमेरिका-चीन आर्थिक और सुरक्षा समीक्षा आयोग की रिपोर्ट में भारत-पाकिस्तान विवाद और चीनी हथियारों के इस्तेमाल के बारे में बात की गई है। उधर, बीजिंग में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने इस रिपोर्ट को ‘गलत जानकारी’ बताकर खारिज कर दिया।

माओ ने संवाददाताओं के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, यह तथाकथित आयोग जिसका आपने ज़िक्र किया, चीन के खिलाफ़ सोच रखता है और इसकी कोई विश्वसनीयता नहीं है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील