Russia Ukraine War | पेरिस में युद्ध विराम की उम्मीदें जगीं, जेलेंस्की का दावा- अमेरिकी शांति योजना 'बेहतर हो रही', पुतिन-अमेरिकी दूत की मुलाकात अहम

By Renu Tiwari | Dec 02, 2025

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि ट्रंप प्रशासन की शांति योजना में किए जा रहे संशोधनों में प्रगति हो रही है और यह ‘‘अब बेहतर लग रही है।’’ उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात के बाद पेरिस में यह टिप्पणी की, जहां रूस के लगभग चार साल से जारी युद्ध को समाप्त करने पर चर्चा हुई। इसी बीच, रूसी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास क्रेमलिन ने पुष्टि की कि व्लादिमीर पुतिन मंगलवार को अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ से मिलेंगे। विटकॉफ की भूमिका पर तब सवाल उठे थे जब एक खबर आई कि उन्होंने पुतिन के सलाहकार को यह सुझाव दिया था कि शांति योजना पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को कैसे मनाया जाए।

इसे भी पढ़ें: Balrampur Bus- Truck Collision | बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्कर, आग लगने से 3 नेपाली यात्रियों की मौत, 24 झुलसे, मचा हड़कंप

 

जेलेंस्की की पेरिस यात्रा उस बैठक के बाद हुई जिसमें अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने यूक्रेन-अमेरिका वार्ताओं को ‘‘लाभप्रद’’ बताया। दोनों पक्ष अमेरिकी मसौदा शांति योजना में सुधार कर रहे हैं। यह योजना अमेरिका एवं रूस ने आपस में बातचीत करके तैयार की है। लेकिन योजना की इस बात को लेकर आलोचना की जा रही है कि उसमें रूसी मांगों पर अधिक ध्यान दिया गया है। क्रेमलिन ने सोमवार देर रात दावा किया कि रूस ने दोनेत्स्क क्षेत्र के प्रमुख शहर पोक्रोव्स्क पर कब्ज़ा कर लिया है, जबकि जेलेंस्की ने कहा कि वहां लड़ाई जारी है।

इसे भी पढ़ें: Cyclone Ditwah Update | 'दितवाह' की मार से चेन्नई और आसपास के जिलों में भारी बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त, मुआवजे का ऐलान

जेलेंस्की ने यूक्रेन के क्षेत्रों पर नियंत्रण को ‘‘सबसे जटिल मुद्दा’’ बताया। फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने कहा कि वार्ताएं अभी शुरुआती चरण में हैं, लेकिन यह वार्ता यूक्रेन में शांति और यूरोप में सुरक्षा के भविष्य के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है। ट्रंप ने यूक्रेन और अपने यूरोपीय सहयोगियों की आलोचनाओं के बाद अपनी 28-सूत्रीय योजना को अब केवल एक ‘‘संकल्पना’’ बताया है, जिसे ‘‘और बेहतर’’ बनाया जाएगा। इसकी यह कहकर आलोचना की गयी कि इससे यूक्रेन की सेना सीमित होती, उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) में उसकी सदस्यता रुक जाती और उसे क्षेत्र छोड़ना पड़ता।

मैक्रों ने पश्चिमी देशों से यूक्रेन को मजबूत सुरक्षा गारंटी देने की अपील की और कहा कि आने वाले दिनों में अमेरिकी और यूरोपीय अधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण वार्ताएं होंगी। इस बीच, रूस ने यूक्रेन पर उसके तेल ढांचे पर हमलों का आरोप लगाया और दावा किया कि उसकी सेना ने 32 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए। वहीं, रूस के मिसाइल हमले में ड्नीप्रो शहर में चार लोग मारे गए और 40 घायल हुए। यूक्रेन ने कहा कि नवंबर में रूस ने हजारों ड्रोन और मिसाइलें दागीं।

News Source- PTI Information 

प्रमुख खबरें

Cheekatilo Movie Review: साइको-किलर और शोभिता धुलिपाला के बीच रोंगटे खड़े कर देने वाली लुका-छिपी

T20 World Cup 2026 पर Anil Kumble की भविष्यवाणी, Team India के पास इतिहास रचने का शानदार मौका

Palmistry Tips: हथेली में ये Lucky Sign है तो पैसों की नहीं होगी कमी, जानें कैसी होती है इनकी Personality

Ajit Pawar Death: प्रधानमंत्री मोदी ने शरद पवार से बात की, कल होगा अंतिम संस्कार