अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतवंशी Neera Tandon को अपना घरेलू नीति सलाहकार नियुक्त किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 07, 2023

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक नीरा टंडन को अपनी घरेलू नीति सलाहकार के रूप में नामित किया जो घरेलू नीति एजेंडा के निर्माण एवं क्रियान्वयन में उनकी सहायता करेंगी। बाइडन ने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि नीरा टंडन आर्थिक गतिशीलता और नस्लीय समानता से लेकर स्वास्थ्य देखभाल, अप्रवासन और शिक्षा जैसी मेरी घरेलू नीति के निर्माण और कार्यान्वयन को जारी रखेंगी।’’ टंडन बाइडन की अभी तक घेरलू नीति सलाहकार रहीं सूसन राइस की जगह लेंगी।

बाइडन ने कहा, ‘‘टंडन एशियाई मूल की पहली अमेरिकी होंगी जो व्हाइट हाउस के इतिहास में उसके तीन अहम नीति परिषदों में से एक का नेतृत्व करेंगी।’’ बाइडन ने कहा, ‘‘वरिष्ठ सलाहकार और स्टाफ सेक्रेटरी के रूप में नीरा ने मेरी घरेलू, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा टीम में निर्णय लेने की प्रक्रियाओं का निरीक्षण किया। उन्हें सार्वजनिक नीति में 25 वर्षों का अनुभव है, उन्होंने तीन राष्ट्रपतियों की सेवा दी है और लगभग एक दशक तक देश के सबसे बड़े थिंक टैंक में से एक का नेतृत्व किया है।’’

टंडन वर्तमान में राष्ट्रपति बाइडन और स्टाफ सेक्रेटरी के लिए वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर सेवा दे रही हैं। उन्होंने बराक ओबामा और बिल क्लिंटन दोनों के प्रशासन में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने राष्ट्रपति अभियान में हाथ बंटाने के अलावा कई थिंक टैंक के लिए सेवा दी है।वह ‘सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस’ एवं ‘सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस एक्शन फंड’ की अध्यक्ष एवं सीईओ (कार्यकारी अध्यक्ष) भी रही थीं।

प्रमुख खबरें

Kharge का केंद्र पर वार: बोले, BJP कर रही कुशासन, उम्मीद है 2026 में सुशासन देगी सरकार

सपा सांसद का सनसनीखेज आरोप: पुलवामा हमला BJP की थी चुनावी साजिश!

Yashasvi jaiswal का दमदार कमबैक, अर्धशतक से चूके पर मुंबई को दी ठोस शुरुआत

Numerology Tips: मूलांक 8 वाले 30 के बाद बनते हैं करोड़पति, ये है शनि की विशेष कृपा का कारण