अफगान शांति प्रक्रिया को लेकर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने पाक विदेश मंत्री से की बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2021

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अफगान शांति प्रक्रिया तथा अन्य द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों के बारे में अपने पाकिस्तानी समकक्ष शाह महमूद कुरैशी से बात की। विदेश विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: इज़राइल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष को रोकने के लिए UNSC ने बुलाई आपात बैठक

अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने बताया कि फोन पर बातचीत के दौरान ‘‘ब्लिंकन ने अफगान शांति प्रक्रिया में निरंतर सहयोग तथा आतकंवाद के खिलाफ पाकिस्तान के कदमों के महत्व को रेखांकित किया।’’ प्राइस ने बताया कि इस दौरान अमेरिका और पाकिस्तान के बीच कारोबार एवं व्यावसायिक संबंधों में विस्तार की संभावनाओं तथा दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय संपर्क बेहतर करने के बारे में भी चर्चा हुई।

प्रमुख खबरें

World Hypertension Day 2024: हर साल 17 मई को मनाया जाता है वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे, जानिए महत्व

PoK में झड़पों के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने स्थानीय मुद्दों के हल के लिए समिति गठित की

कांग्रेस ‘परिवारवाद मोह’ में फंस गई है: नायब सिंह सैनी

Madhya Pradesh : नशे के आदी व्यक्ति ने पिता की हत्या की, मां को जख्मी किया