India America Economic Relations | अमेरिकी सीनेटर और व्यापार जगत ने भारत-अमेरिका के बीच मजबूत संबंधों की वकालत की

By रेनू तिवारी | Jun 18, 2024

वाशिंगटन। अमेरिका के दो प्रभावशाली सीनेटर के साथ-साथ व्यापार जगत के दिग्गजों ने भारत के साथ रक्षा क्षेत्र सहित विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत बनाने का आह्वान किया है। सीनेटर स्टीव डैनेस ने सोमवार को कहा, हम चाहते हैं कि भारत और अमेरिका के बीच गहरे संबंध हो और साथ दी दोनों देश बहुत अच्छे मित्र बनें। डैनेस, यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम (यूएसआईएसपीएफ) के वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान जॉन चैंबर्स और सीनेटर डैन सुलिवन साथ मौजूद थे।

भारत और अमेरिका के बीच गहरे संबंध हो 

मोंटाना के सीनेटर ने कहा, मुझे लगता है कि वैश्विक स्तर पर यह बहुत जरूरी है कि हमें साफ-साफ पता हो कि अच्छे लोग कौन हैं और हम उनके साथ संबंधों को कैसे बनाए रखना चाहते हैं या फिर संबंधों को कैसे मजबूत करना चाहते हैं। अच्छे लोगों से मतलब अमेरिका और भारत है। डैनेस ने कहा, भारत के साथ हमारे संबंधों पर चीन की नजर है। 

इसे भी पढ़ें: त्राहिमाम- त्राहिमाम!!! उत्तर भारत के लोगों को भीषण गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, हीटवेव का रेड अलर्ट जारी, पूर्वोत्तर में हो रही भारी बारिश

 

सीनेटर डैन सुलिवन ने कहा कि बहुत से देश ऐतिहासिक शिकायतों का शिकार हैं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह नया युग वास्तव में सत्तावादी आक्रामकता के युग की वापसी है, जो आने वाले वर्षों और दशकों तक हमारे साथ रहने वाला है। उन्होंने अमेरिका, भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के समूह का जिक्र करते हुए कहा कि क्वाड के विभिन्न क्षेत्रों में संबंधों को गहरा, व्यापक और अधिक मजबूत बनाने की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: दलाई लामा से मिलने कांगड़ा पहुंचीं अमेरिका की पूर्व हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी, बोलीं- यह बहुत रोमांचक क्षण

 

तानाशाही विचारधारा से प्रभावित देशों पर साधा निशाना

यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष जॉन चैंबर्स ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमता यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) दोनों देशों को एक साथ आने और आगे क्या होने वाला है, इसका पूरा दृष्टिकोण प्रदान करता है। उन्होंने कहा, यह पहचानना वाकई जरूरी है कि हम सत्तावादी आक्रामकता के एक ऐसे नये युग में हैं,जिसका अगुवाई शी चिनफिंग व पुतिन और ईरान में अयातुल्ला तथा उत्तर कोरिया में किम जोंग-उन कर रहे हैं। वे सभी एक साथ काम कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Nelson Mandela Death Anniversary: दक्षिण अफ्रीका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति थे नेल्सन मंडेला, रंगभेद के खिलाफ लड़ी थी लंबी लड़ाई

Indigo Flights Cancellation | Delhi Airport पर IndiGo की दोपहर 3 बजे तक सभी उड़ानें रद्द! 500 से ज़्यादा उड़ानें प्रभावित, दूसरी एयरलाइंस ने बढ़ाया किराया

हजारों यात्री फंसे, Indigo संकट पर कांग्रेस का हल्ला बोल! Rahul Gandhi बोले - सरकार के एकाधिकार मॉडल ने मचाई तबाही

Indigo का हाल हुआ बेहाल! 3 दिनों में 1,000 से ज़्यादा उड़ानें रद्द, तत्काल टिकट का रेट छूने लगा आसमान, एयरपोर्ट पर फंसे यात्री