अमेरिकी सर्जन जनरल ने मंदिरों को कोविड-19 टीकाकरण केंद्र बनाने की सराहना की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 08, 2021

वाशिंगटन। अमेरिका के सर्जन जरनल डॉ. विवेक मूर्ति ने अपने मंदिरों को कोविड-19 टीकाकरण केंद्र में बदलने के लिए भारतीय-अमेरिकी परमार्थ संगठन ‘बीएपीएस चैरिटीज’ की सराहना की। बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) के अमेरिका में 100 से अधिक केंद्र हैं।

इसे भी पढ़ें: औरंगाबाद में कोरोना संक्रमण के 988 नए मामले आए सामने, 26 और मरीजों की मौत

मूर्ति ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं भारतीय-अमेरिकी संगठन बीएपीएस चैरिटीज पर ध्यान दिलाना चाहता हूं, जिसने अपने मंदिरों को टीकाकरण केंद्र में बदल दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन मंदिरों के बुजुर्ग सदस्यों के लिए किसी अपरिचित स्थान के बजाए अपने मंदिर में अपने परिवार और विश्वसनीय मित्रों के बीच टीकाकरण कराना आसान है।

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress