दीवाली पर बहुप्रतीक्षित डाक टिकट जारी करेगा अमेरिका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 24, 2016

न्यूयार्क। भारतीय अमेरिकियों तथा प्रभावशाली अमेरिकी सांसदों के सात साल से जारी प्रयासों के फलस्वरूप अमेरिका इस साल दीवाली पर एक स्मारक डाक टिकट जारी करेगा। दीप पर्व पर इस स्मारक डाक टिकट के जारी किए जाने के फैसले का भारतीय अमेरिकी समुदाय ने स्वागत किया है। इस स्मारक टिकट का औपचारिक रूप से पांच अक्तूबर को अनावरण किया जाएगा। इसमें चमकती हुई सुनहरी पृष्ठभूमि में जलते हुए एक परंपरागत दिए की तस्वीर होगी और ‘‘फॉरएवर यूएसए 2016’’ लिखा होगा।

 

न्यूयार्क से कांग्रेस की सदस्य कैरोलिन मेलोनी ने बताया कि अमेरिकी डाक सेवा (यूएसपीएस) ‘‘दीप पर्व दीवाली के सम्मान में’’ नवंबर से यह डाक टिकट जारी करेगा। यूएसपीएस के सैली एंडर्सन ब्रूस (कनेक्टिकट) ने दिए की तस्वीर ली है और वर्जीनिया के ग्रेग ब्रीडिंग ने वाशिंगटन के विलियम गिकर के साथ मिल कर टिकट का डिजाइन तैयार किया है। गिकर परियोजना के कला निदेशक हैं। मेलोनी ने मंगलवार को बताया कि दीवाली पर टिकट बरसों की कड़ी मेहनत का नतीजा है। उन्होंने इस बात पर अफसोस जाहिर किया कि कई भारतीय अमेरिकियों तथा दुनिया के लाखों लोगों के लिए दीवाली के महत्वपूर्ण आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक पर्व होने के बावजूद अब तक उसका अपना कोई स्मारक टिकट नहीं था।

 

मेलोनी ने कहा कि हर बड़े धर्म का अपना स्मारक टिकट है इसलिए दीवाली पर स्मारक टिकट की मांग लंबे समय से की जा रही थी। उन्होंने जब सिटी हॉल से यह ‘‘ऐतिहासिक ऐलान’’ किया तो शहर में भारत की वाणिज्य दूत रीवा गांगुली दास, दीवाली स्मारक टिकट परियोजना की प्रमुख रंजू बत्रा और प्रख्यात भारतीय अमेरिकी अटॉर्नी रवि बत्रा भी मौजूद थीं। मेलोनी ने कहा कि यह टिकट अमेरिकी डाक विभाग के लिए राजस्व जुटाने में अत्यंत महत्वपूर्ण होगा। दीवाली स्मारक टिकट परियोजना की प्रमुख रंजू बत्रा ने भारतीय अमेरिकी समुदाय के अन्य नेताओं के साथ मिल कर अभियान चलाया था और इसके लिए लाखों हस्ताक्षर जुटाए थे। मेलोनी ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2014 और 2015 में अपने अमेरिका दौरे के दौरान दीवाली स्मारक टिकट के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया गया था। रवि बत्रा ने मेलोनी के प्रयासों की सराहना की और इस कदम को भारत के एक अरब लोगों को जोड़ने वाला बताया। दीवाली स्मारक टिकट के लिए हाल ही में कांग्रेस सदस्य तुलसी गब्बार्ड ने यूएसपीएस को पत्र भी लिखा था जिसके साथ सैकड़ों हस्ताक्षर भी थे। गब्बार्ड कांग्रेस में एकमात्र हिंदू सदस्य हैं। उन्होंने कहा ‘‘यह फैसला हमारे देश की धार्मिक एवं सांस्कृतिक विविधता को और अधिक समृद्ध बनाएगा।’’

 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!