डोप परीक्षण का नोटिस मिलने से धावक उसैन बोल्ट नाराज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 15, 2018

सिडनी। फर्राटा के बादशाह उसैन बोल्ट ने कहा है कि एथलेटिक्स से संन्यास लेने के बावजूद ड्रग परीक्षण नोटिस मिलने से वह सकते में आ गये क्योंकि उनका अब कोई पेशेवर अनुबंध नहीं है और वह आस्ट्रेलिया में फुटबाल करियर शुरू करने की कोशिश में लगे हैं। बोल्ट ने पिछले साल एथलेटिक्स से संन्यास ले लिया था। उन्हें आस्ट्रेलिया के सेंट्रल कोस्ट मैरिनर्स ने अभी तक अनुबंध नहीं सौंपा है जहां वह वर्तमान में 100 मीटर का विश्व रिकार्डधारक ट्रायल पर है।

बोल्ट ने इंस्टाग्राम पर दिये गये वीडियो में नोटिस को भी दिखाया है। उन्होंने कहा, ‘मैं ट्रैक एवं फील्ड से संन्यास ले चुका हूं और फुटबालर बनना चाहता हूं लेकिन यह देखिये।’ प्रतियोगिता से इतर परीक्षण के लिये मूत्र और रक्त के नमूने की मांग संबंधी यह नोटिस लगता है कि आस्ट्रेलियाई फुटबाल महासंघ से जारी किया है। बोल्ट ने कहा, ‘मैं आज कैसे ड्रग परीक्षण दे सकता हूं। मैं अभी पेशेवर फुटबालर भी नहीं हूं। मैंने उस महिला से कहा कि अभी जबकि मैंने क्लब के साथ अनुबंध नहीं किया है तब मेरा परीक्षण क्यों किया जा रहा है। और उसने कहा कि उन्होंने उनसे कहा कि मैं एलीट एथलीट हूं और इसलिए मेरा परीक्षण होना चाहिए। फिर ठीक है।’

प्रमुख खबरें

हिंदुओं के सामूहिक धर्मांतरण मामले में शुआट्स यूनिवर्सिटी के VC को मिलेगी राहत? सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए तय की 14 मई की तारीख

Poorvottar Lok: असम में बाढ़ का प्रकोप, भारी बारिश के कारण जलभराव और भूस्खलन, मणिपुर के चुराचांदपुर में लूटपाट

महाराष्ट्र के अकोला में दो कारों की टक्कर में दो नवजात समेत छह की मौत

Andhra Pradesh Elections: आंध्र प्रदेश की राजनीतिक परिदृश्य से गायब हो चुकी कांग्रेस क्या दिखा पाएगी कोई करिश्मा