Uttar Pradesh: भदोही में नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 09, 2023

 भदोही जिले के ऊंज थाना इलाके में 12वीं कक्षा की एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता गगन राज सिंह ने बताया कि ऊंज थाना के एक गांव में रहने वाली 17 साल की छात्रा रविवार सुबह लगभग नौ बजे शौच के लिए खेत गई थी, तभी सुजीत गौतम (40) उससे दुष्कर्म करने की नीयत से अश्लील हरकत करने लगा।

सिंह ने बताया कि किशोरी के शोर मचाने पर सुजीत ने उसका गला दबाया और दुष्कर्म करने का प्रयास किया, लेकिन पीड़िता की चीख सुनकर आस-पास मौजूद लोग खेत में पहुंचे, जिसके बाद आरोपी फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि किशोरी की तहरीर पर गौतम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 354 (क) (यौन उत्पीड़न), 323 (जानबूझकर किसी को चोट पहुंचाना) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि गौतम को बिछिया बनकट गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है।

प्रमुख खबरें

साल का अंतिम दिन: 31 दिसंबर को इन राज्यों में बैंक बंद, न्यू ईयर पर भी लंबी छुट्टियां, पूरी लिस्ट यहां पर है

Tamil Nadu: AIADMK का आरोप, राज्य में नशे की लत फैलने से बिगड़ रही कानून-व्यवस्था

Michael Vaughan ने ख्वाजा से कहा: अपनी शर्तों पर सिडनी में Ashes Test से लो संन्यास!

नए साल के जश्न की तैयारी में दुनिया, इधर भारत ने बैक-टू-बैक दो प्रलय मिसाइल दाग दी, दुश्मन के खेमे में मची खलबली