Uttar Pradesh: बरेली में नवविवाहिता का शव तालाब में तैरता मिला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 30, 2025

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक नवविवाहिता का शव शनिवार सुबह घर के पीछे बने तालाब में तैरता हुआ मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मृतका के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। थाना सुभाषनगर के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मायके पक्ष की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की।

परिजनों के अनुसार, आज सुबह करीब 7:30 बजे एक पड़ोसी ने तालाब में किसी के गिरे होने की सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो ज्योति का शव तैरता हुआ मिला। उसे तुरंत बाहर निकालकर विनायक अस्पताल और फिर प्रताप अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ज्योति (24) के पिता ने बताया कि उनकी बेटी की शादी एक नवंबर को हुई थी, जिसे अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ था।

पिता ने बताया कि शुक्रवार शाम को उन्होंने ज्योति को फोन किया था, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। शनिवार सुबह संपर्क करने पर ससुराल वालों ने तबीयत खराब होने और अस्पताल ले जाने की बात कही, जिसके कुछ देर बाद उसकी मौत की सूचना मिली।

थाना सुभाषनगर प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि मृतका के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर आनेऔर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चलेगा और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत