By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2024
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शनिवार शाम एक बस ओवरटेक करते समय डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे बस में सवार चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सहायक पुलिस आयुक्त (सिविल लाइंस) श्वेताभ पांडेय ने बताया कि शिवकुटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत म्योराबाद रोड पर प्रयागराज से गोंडा जा रही एक बस ओवरटेक करते समय डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में बस सवार चार व्यक्ति घायल हो गए। अधिकारी ने बताया कि बस में कुल 40 लोग सवार थे और घायल हुए लोगों को पास के बेली अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।