Uttar Pradesh: दलित युवक को थाने में पीटने के आरोप में दरोगा पर मामला दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2023

थाना में दलित समुदाय के एक युवक को पीटने के आरोप में सोरांव थाना के दरोगा सुनील कुमार के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) शैलेंद्र परिहार ने बताया कि 19 सितंबर को रमा शंकर त्रिपाठी नाम के एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच उप निरीक्षक सुनील कुमार कर रहे थे। परिहार ने बताया कि जांच के दौरान सीडीआर (कॉल डिटेल रिपोर्ट) निकालने के बाद जांच अधिकारी ने मामले में धर्मेंद्र कुमार नाम के युवक को थाने में पूछताछ के लिए पिछले शनिवार को अपराह्न 12 बजे बुलाया था और शाम सात बजे उसे छोड़ दिया गया था।

परिहार ने बताया कि अगले दिन यानी रविवार को धर्मेंद्र की तबीयत खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र के परिजनों ने मांग की थी कि उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया जाए और दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए।

इससे पहले, ग्रामीणों ने आरोपी दरोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर चार घंटे तक चक्का जाम किया, लेकिन पुलिस अधिकारियों के समझाने पर प्रदर्शन खत्म कर दिया।

प्रमुख खबरें

PM Modi ने 2025 को बताया नागरिक-केंद्रित सुधारों का महावर्ष, बोले- रिफॉर्म एक्सप्रेस पर सवार भारत

New Year Party Venue: दिल्ली-NCR में न्यू ईयर पार्टी का प्लान? इन पार्टी हब्स में कपल्स की पहली पसंद

T20 World Cup 2026 से पहले श्रीलंका का मास्टरस्ट्रोक, Lasith Malinga बने तेज गेंदबाजी सलाहकार

UP BJP में ब्राह्मण विधायकों के भोज पर बवाल, क्या पंकज चौधरी का बयान उल्टा पड़ा?