Uttar Pradesh: भदोही में MDMA बनाने की फैक्टरी पर छापा,मालिक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 14, 2025

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और स्थानीय पुलिस ने मादक पदार्थ एमडीएमए बनाने के लिए एक घर में संचालितफैक्टरी पर शनिवार को छापा मारा और एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत का मादक पदार्थ बरामद कर फैक्टरी मालिक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के एक अधिकारी ने यहां बताया कि एएनटीएफ की लखनऊ इकाई के निरीक्षक दर्शन यादव की तहरीर पर जिले के सुरयावा थाने में फैक्टरी मालिक विजय कुमार दुबे और उसके साथी प्रज्जवल मिश्रा उर्फ़ विक्की के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

भदोही के अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि एएनटीएफ लखनऊ के निरीक्षक दर्शन यादव के साथ भदोही के पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्रा और प्रभारी निरीक्षक राजेश प्रताप सिंह के साथ सुरयावा थाना के महजूदा गांव में विजय कुमार दुबे के घर पर छापा मारा गया।

मौके से एक करोड़ 10 लाख रुपये मूल्य का एक किलो 10 ग्राम एमडीएमए पाउडर, रसायन और अन्य सामग्री बरामद की गयी है। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि पूछताछ में विजय कुमार दुबे ने बताया कि वह और प्रज्जवल साथ मिलकर यह काम करते हैं। अग्रवाल ने बताया पुलिस दुबे से उसके फरार सहयोगी प्रज्जवल मिश्रा के बारे में और कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने में जुटी हुई है।

प्रमुख खबरें

Thane के तीन गोदामों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Ranchi में व्यापारियों से 1.12 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में दंपति गिरफ्तार

Hyderabad में परिचालन के पहले वर्ष में Godrej Properties ने 2,600 करोड़ रुपये से अधिक के घर बेचे

ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के लिए व्यवहार में बदलाव आवश्यक: President Murmu