By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2017
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि राज्य की विविधताएं मात्र प्रदेश और देश स्तर पर ही नहीं अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दर्शनीय है। रीता ने कहा कि प्रदेश के पर्यटन को विश्व स्तर पर विकसित करने के लिए विविध योजनाओं पर कार्य प्रगति में हैं। पर्यटन के विस्तार से राज्य में रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी। राज्य की तीर्थ एवं वन-सम्पदा, भोजन की विविधता, सांस्कृतिक एवं सामाजिक विविधता सहज ही पर्यटकों को आकर्षित करती हैं।
उन्होंने विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में कहा कि प्रदेश के विकास में सरकार के साथ-साथ जनता का सहयोग भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पर्यटन ऐसा क्षेत्र है जहाँ निजी क्षेत्र के लोग बहुत कम निवेश से बड़ा लाभ प्राप्त कर सकते हैं और बड़ी संख्या में रोजगार भी दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार इलाहाबाद में होने वाले अर्द्धकुम्भ की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रान्डिग करने की तैयारी की जा रही है, जिससे विदेशी पर्यटकों को बड़ी संख्या में आकर्षित किया जा सके और राज्य को उसका लाभ प्राप्त हो सके।