By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 07, 2026
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में एक व्यक्ति की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि बुधवार को शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। पुलिस के मुताबिक, घटना शुकुल बाजार थानाक्षेत्र के गांव खेममऊ मल्लाहन का पुरवा के पास की है।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान गांव के ही रहने वाले रमेश कुमार मल्लाह (45) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, वह मंगलवार शाम को अपने घर से निकला था लेकिन जब वह वापस नहीं लौटा तो परिवार के सदस्यों ने उसे ढूंढना शुरू किया। परिवार और गांव के लोगों ने बुधवार सुबह गोमती नदी के किनारे एक चप्पल, खून के धब्बे मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला। पुलिस क्षेत्राधिकारी (मुसाफिरखाना) अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया, “पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।