Uttar Pradesh: मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो कर कुएं में गिरी, दो मजदूरों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2023

उन्नाव। उन्नाव जिले के माखी क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल के अनियंत्रित हो कर कुएं में जा गिरने से उस पर सवार दो मजदूरों की मौत हो गयी तथा एक अन्य जख्मी हो गया। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि लखीमपुर खीरी निवासी 30 वर्षीय दिलबर, शाकिर (28) और धौरहरा क्षेत्र के हिदायत नगर निवासी हारुन (27) माखी क्षेत्र के थाना गांव स्थित भट्ठे में काम करने आए थे। मंगलवार की शाम तीनों एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर पड़ोस के गांव में खरीदारी करके देर रात लौट रहे थे।

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir: सांबा में बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी की

रास्ते में ईंट भट्ठे के नजदीक उनकी मोटरसाइकिल बेकाबू होकर एक पुराने कुएं में जा गिरी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को कुएं से बाहर निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने दिलबर और शाकिर को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल हारून का इलाज किया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!