Uttar Pradesh: हाथियों के हमले में एक की शख्स की मौत, दो जख्मी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2023

पीलीभीत जिले की कलीनगर तहसील के थाना माधोटांडा क्षेत्र में हाथियों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। वन विभाग के रेंजर अरुण मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार रात हाथियों के हमले में एक ग्रामीण की मौत हुई है और दो अन्य घायल हैं।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार देर रात मूसापुर गांव निवासी रमेश (42) गांव के ही बाबूराम और सुरेंद्र लाल के साथ खेत से घर लौट रहा था, तभीजंगल से निकले पांच हाथियों ने तीनों ग्रामीणों पर हमला कर दिया जिससे रमेश की मौके पर ही मौत हो गई तथा सुरेंद्र और बाबूराम गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

एकत्र हुए ग्रामीणों ने शोर मचाकर व पटाखे जलाकर कर हाथियों को भगाया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुएशव को उठाने नहीं दिया।

आक्रोश को देखते हुए क्षेत्रीय वन चौकी से कर्मचारियों को हटा दिया गया है। इस मामले पर कलीनगर के उप जिलाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने बताया कि पुलिस की मदद से लोगों को समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई है और हाथियों की निगरानी की जा रही है। थाना माधोटांडा प्रभारी अचल कुमार ने बताया घटनास्थल पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और ऐसा लगता हैं कि नेपाली हाथी भटक कर पीलीभीत बाघ रिजर्व में आ गए हैं।

प्रमुख खबरें

Changing Face of Terror | लोन वुल्फ से हाइब्रिड वार तक: आतंक की नई शक्ल | Teh Tak Chapter 1

कुकर की ढीली रबर से लीक हो रही गैस? 10 मिनट में पाएं समाधान, जानें आसान घरेलू नुस्खा

PM Modi ने 2025 को बताया नागरिक-केंद्रित सुधारों का महावर्ष, बोले- रिफॉर्म एक्सप्रेस पर सवार भारत

New Year Party Venue: दिल्ली-NCR में न्यू ईयर पार्टी का प्लान? इन पार्टी हब्स में कपल्स की पहली पसंद