उत्तर प्रदेश: पुलिस ने 29 गोवंश ले जा रहे ट्रक को पकड़ा, चालक फरार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2025

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में पुलिस ने बुधवार तड़के 29 गोवंश ले जा रहे एक ट्रक को पकड़ने में सफलता प्राप्त की हालांकि वाहन चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जयसिंहपुर कोतवाली के निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर से‘पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे’ पर संदिग्ध ट्रक की सूचना मिलने के बाद ‘डायल 112’ की दो पुलिस टीमों ने ट्रक का पीछा किया और रायबरेली-टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेमरी लहोटा मोड़ के पास घेराबंदी कर वाहन को रोक लिया गया।

उन्होंने बताया कि ट्रक से 29 गोवंश बरामद किये गये लेकिन वाहन चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। अधिकारी ने बताया कि बरामद गोवंशों को गौशाला भेजने की व्यवस्था की गई है और मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है।

प्रमुख खबरें

मां खालिदा जिया बीमार, 17 साल बाद तारिक रहमान की वापसी: बांग्लादेश की सत्ता का संघर्ष!

कुलदीप सेंगर की जमानत पर बवाल: सुप्रिया श्रीनेत बोलीं- यह सभ्य समाज के मुंह पर तमाचा

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि