Uttar Pradesh Police ने शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष Zafar Ali को हिरासत में लिया, संभल हिंसा के सिलसिले में होगी पूछताछ

By एकता | Mar 23, 2025

उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने रविवार को शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली और उनके बेटे को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। अली को 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के सिलसिले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। अली पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।


संभल कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि शाही जामा मस्जिद की प्रबंध समिति के अध्यक्ष जफर अली को रविवार को पुलिस के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के मामले में बयान दर्ज करने के लिए हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि अली को एसआईटी ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।


 

इसे भी पढ़ें: Nitish Kumar के बाद Chirag Paswan की इफ्तार पार्टी से भी मुस्लिम संगठनों ने बनाई दूरी, केंद्रीय मंत्री हुए नाराज


जफर अली के बड़े भाई ताहिर अली ने कहा कि रविवार 11:15 बजे पुलिस निरीक्षक और विवेचना अधिकारी उनके घर पहुंचे थे और कहा था कि पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलदीप सिंह जफर अली से बात करना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जफर अली को सोमवार को संभल हिंसा की जांच के लिए गठित आयोग के समक्ष बयान देना था इसीलिए पुलिस ने उन्हें जानबूझकर गिरफ्तार करके जेल भेजने की साजिश रची है। उन्होंने कहा कि जफर अली संभल हिंसा के बाद संवाददाता सम्मेलन में दिए गए अपने बयान पर कायम हैं और आगे भी कायम रहेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: हमें बिखरा हुआ नहीं, बल्कि एकजुट दिखना चाहिए... Kapil Sibal ने इंडिया ब्लॉक को दी सलाह


संभल हिंसा के लिए विदेश से फंडिंग के आरोपों के बारे में ताहिर अली ने कहा, पांच नए पैसे की भी फंडिंग नहीं की गई है। हम अदालत में लड़ेंगे और विजयी होकर निकलेंगे। उन्होंने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, 'संभल का प्रशासन जनता को भड़का रहा है। वह तनाव खत्म नहीं करना चाहता। हम शांति से तनाव खत्म करना चाहते हैं। यहां के सभी पुलिस अधिकारी और उच्च अधिकारी, सभी तनाव पैदा कर रहे हैं।'


बता दें, पिछले साल 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी तथा कई पुलिसकर्मियों समेत कम से कम 19 अन्य लोग जख्मी हो गए थे।

प्रमुख खबरें

जापान को पछाड़ भारत बना चौथी आर्थिक शक्ति, Rahul के dead economy वाले बयान पर BJP का पलटवार

Ram Lalla Pran Pratishtha की दूसरी वर्षगांठ: PM Modi बोले - यह हमारी आस्था का दिव्य उत्सव

Sabudana For Glowing Skin: नए साल पर पाएं बेदाग निखरी त्वचा, साबूदाना फेस पैक से घर बैठे पाएं चांद सा चेहरा

New Year पर सीमा पार से घुसपैठ की हर कोशिश होगी नाकाम, Jammu Border पर मुस्तैद BSF