उत्तर प्रदेश: पत्नी को 'नागिन' बताने वाला पति खुद फंसा, पुलिस करेगी झूठी शिकायत पर कार्रवाई

By रेनू तिवारी | Oct 08, 2025

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक लोक शिकायत सत्र के दौरान दर्ज कराई गई एक विचित्र शिकायत में, एक व्यक्ति ने दावा किया कि वह रात में सो नहीं पाता है, क्योंकि उसकी पत्नी "नागिन" (मादा सर्प) में बदल जाती है, और फुंफकारने की आवाजों से उसे डराती है। वहीं, पत्नी ने उन पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है।आइये जानते है पूरा मामला क्या है और  कैसे गंभीर आरोप लगाने के बाद पति ही जाल में फंस गया।

सीतापुर जिले के महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव के एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि उसकी पत्नी रात में ‘नागिन’ बनकर उसे डराती है और सोने नहीं देती। इस बीच, पुलिस ने दावा किया है कि जांच में यह शिकायत झूठी पाई गई है और अब झूठी शिकायत के लिए व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मंगलवार को शिकायतकर्ता की पत्नी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसने दावा किया है कि उसका पति दूसरी शादी करने के लिए नाटक कर रहा है। शिकायतकर्ता की पहचान महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव के निवासी मेराज के रूप में हुई है। वहीं, पत्नी ने उन पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

शिकायतकर्ता ने चार अक्टूबर को आयोजित विवाद समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक आनंद के समक्ष आपबीती सुनाई। मेराज ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी नसीमुन मानसिक रूप से अस्थिर है और रात को ‘‘नागिन’’ बनकर फुफकारती है तथा उसे डराती रहती है। मेराज ने कहा कि उसके बार-बार गुहार लगाने के बावजूद स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसकी वजह से उसे मदद के लिए जिला प्रशासन से संपर्क करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें: हॉलीवुड स्टार Keanu Reeves ने AI और डीपफेक को बताया 'डरावना और भविष्य का खतरा'

अधिकारी इस असामान्य शिकायत से कथित तौर पर हैरान रह गए। शिकायत के बाद, जिलाधिकारी ने महमूदाबाद थाने को मामले की जांच करने और उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है।’’ महमूदाबाद के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की गई और पता चला है कि पति-पत्नी के बीच विवाद है।

श्रीवास्तव ने बताया कि जांच में मेराज के आरोप झूठे और निराधार पाए गए हैं और अब विस्तृत जांच जारी है। सीओ ने बताया कि मेराज पर झूठी कहानी गढ़ने और पुलिस व प्रशासन का समय बर्बाद करने के लिए मुकदमा चलाया जाएगा। मंगलवार को मेराज की पत्नी नसीमुन का एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसने दावा किया है कि उसका पति मेराज दहेज के लिए प्रताड़ित करता था और दूसरी शादी करना चाहता है।

इसे भी पढ़ें: ED के रडार पर 'सुपरस्टार' Mammootty! करोड़ों की लग्जरी कार तस्करी मामले में प्रोडक्शन हाउस पर छापा

नसीमुन का आरोप है कि मेराज अपनी दूसरी शादी के लिए यह सब नाटक कर रहा है। साथ ही, नसीमुन ने मेराज पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है। वह चार महीने की गर्भवती भी बताई जा रही है। उसने आरोप लगाया है कि मेराज उसके इलाज व खाने का खर्च भी नहीं उठा रहा।

प्रमुख खबरें

रूसी राष्ट्रपति पुतिन का विमान भारत जाते समय दुनिया का सबसे ज़्यादा ट्रैक किया जाने वाला विमान था

Shikhar Dhawan Birthday: वो गब्बर जिसने टेस्ट डेब्यू में मचाया था तहलका, जानें शिखर धवन के करियर के अनसुने किस्से

Parliament Winter Session Day 5 Live Updates: लोकसभा में स्वास्थ्य, राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर विधेयक पर आगे विचार और पारित करने की कार्यवाही शुरू

छत्तीसगढ़ : हिंदी के प्रसिद्ध साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती