उत्तर प्रदेश: बेटे ने पैसे नहीं देने पर पिता की पीट-पीटकर हत्या की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2025

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 16 वर्षीय एक नाबालिग ने पैसा देने से मना करने पर बृहस्पतिवार रात को अपने पिता की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि घटना यमुना नगर के कौंधियारा थानाक्षेत्र के सेहरा गांव में बेची गई जमीन के पैसों को लेकर हुई। सहायक पुलिस आयुक्त (बारा) संतलाल सरोज ने बताया कि शुक्रवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक नाबालिग ने अपने 70 वर्षीय पिता भरत लाल पटेल की हत्या कर दी है।

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मी जब मौके पर पहुंचे तब उन्हें भरत लाल पटेल की लाश घर के आंगन में मिली। अधिकारी ने बताया कि मृतक की तीन बेटियां हैं, जिनके लिए उसने अपनी कुछ जमीन बेची थी और उनका बेटा पैसे देने की मांग कर रहा था। उन्होंने बताया कि पैसा नहीं देने पर नाबालिग ने अपने पिता की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी।

सरोज ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम और श्वान दस्ता बुला गया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। अधिकारी ने बताया कि मृतक की बेटी की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है।

प्रमुख खबरें

Tamil Nadu: MK Stalin सरकार को झटका, राष्ट्रपति ने VC नियुक्ति पर विधेयक लौटाया

पूर्व सरकारों ने रामनगरी को किया लहूलुहान, लेकिन सनातन से ऊपर कोई नहीं, अयोध्या में बोले सीएम योगी

AIADMK की शक्ति प्रदर्शन: जिला सचिवों संग बैठक, चुनावी रणभूमि में उतरने की तैयारी

सचिन के बेटे Arjun Tendulkar की नई पहचान: सगाई और IPL में LSG से नई शुरुआत