By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2023
संत कबीर नगर जिले के मगहर कस्बे के समधीर मंदिर में कुछ मूर्तियां क्षतिग्रस्त मिली हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मूर्तियों की मरम्मत कराई। पुलिस क्षेत्राधिकारी दीपांशी राठौड़ ने बृहस्पतिवार को बताया कि खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहनलालगंज इलाके में बुधवार रात अज्ञात लोगों ने मंदिर में कुछ मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके तीन संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। राठौड़ ने बताया कि मंदिर परिसर से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं।