उत्तर प्रदेश: सूडा के परियोजना प्रबंधक ने फंदा लगाकर खुदकुशी की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2025

लखनऊ में राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) के परियोजना प्रबंधक ने अपने आवास पर कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुधाकांत मिश्रा (59) के रूप में हुई है और उन्होंने शनिवार रात गाजीपुर थाना क्षेत्र में इंदिरा नगर कॉलोनी स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर फंदा लगा लिया। उसने बताया कि घटना के समय मिश्रा की पत्नी दूसरे कमरे में थी और उनका बेटा घर पर नहीं था।

पुलिस ने बताया कि जब बेटा घर लौटा तो उसने अपने पिता को फंदे पर लटका पाया और उन्हें एक निजी अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने मिश्रा को मृत घोषित कर दिया।

परिवार के सदस्यों ने बताया कि मिश्रा हरदोई में तैनात थे और अगले कुछ महीनों में रिटायर होने वाले थे। उन्होंने बताया कि पिछले कई महीनों से वह अवसाद में थे। पुलिस ने बताया कि पीड़ित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री