By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2025
लखनऊ में राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) के परियोजना प्रबंधक ने अपने आवास पर कथित तौर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुधाकांत मिश्रा (59) के रूप में हुई है और उन्होंने शनिवार रात गाजीपुर थाना क्षेत्र में इंदिरा नगर कॉलोनी स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर फंदा लगा लिया। उसने बताया कि घटना के समय मिश्रा की पत्नी दूसरे कमरे में थी और उनका बेटा घर पर नहीं था।
पुलिस ने बताया कि जब बेटा घर लौटा तो उसने अपने पिता को फंदे पर लटका पाया और उन्हें एक निजी अस्पताल ले गया जहां डॉक्टरों ने मिश्रा को मृत घोषित कर दिया।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि मिश्रा हरदोई में तैनात थे और अगले कुछ महीनों में रिटायर होने वाले थे। उन्होंने बताया कि पिछले कई महीनों से वह अवसाद में थे। पुलिस ने बताया कि पीड़ित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।