Uttar Pradesh: मेरठ में पुलिस के साथ मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 27, 2023

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें और उनके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मुठभेड़ सोमवार को जानी थाना क्षेत्र के धधरा गांव के पास एक जंगल में हुई। एसएसपी के मुताबिक, पुलिस इलाके में वाहनों की जांच कर रही थी, तभी जिले के बहरामपुर खास क्षेत्र से आ रही एक कार अचानक मुड़ गई और तेज रफ्तार से सतवाई की तरफ जाने लगी।

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir: कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर

एसएसपी ने बताया कि बदमाश जब भागने की कोशिश करने करने लगे, तब उनकी कार एक पेड़ से टकरा गई, जिसके बाद वे उनका पीछा कर रहे पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी करने लगे। एसएसपी के अनुसार, पुलिस कर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सागर (24) और लकड़ा (25) नाम के दो बदमाश घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सागर और लकड़ा को उनके सहयोगी जमाल उर्फ अजय (22) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रमुख खबरें

बेल्जियम की सुप्रीम कोर्ट से चोकसी की अपील खारिज, कहा-भारत में न्याय से इनकार का खतरा नहीं

Paush Amavasya 2025: इस साल की आखिरी अमावस्या कब है? जानें तिथि, महत्व और पूजा-विधि

अब जीरो टैक्स पर बिकेगा भारत का सामान, Oman के बिजनेस फोरम से मोदी ने किया CEPA पर गजब का ऐलान

BJP का मिशन Bengal! 29 और 30 दिसंबर को राज्य का दौरा करेंगे अमित शाह