Uttar Pradesh: जीप और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर, दो युवकों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 02, 2023

बहराइच। जिले के नानपारा-रुपईडीहा राजमार्ग पर एक गांव के पास एक कार और मोटरसाइकिल की टक्कर हो जाने से दो युवकों की मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बहराइच शहर के मोहल्ला बक्शीपुरा निवासी पंकज (26), शिवम (25) और सत्यम (24) बृहस्पतिवार को मोटरसाइकिल पर सवार होकर रुपईडीहा जा रहे थे, तभी हाड़ा बसहरी गांव के निकट सामने से आ रही एक कार उनकी मोटरसाइकिल से टकरा गई। उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई।

इसे भी पढ़ें: Innovation, उद्यमिता के केंद्र के रूप में उभर रहा तेलंगाना : राष्ट्रपति मुर्मू

थाना प्रभारी निरीक्षक हेमंत गौड़ ने बताया कि इस हादसे में शिवम और सत्यम की मौके पर ही मौत हो गयी और गंभीर रूप से घायल पंकज को जिला चिकित्सालय ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को कार में सवार कोई व्यक्ति घटनास्थल पर नहीं मिला और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अभी यह मालूम नहीं हो सका है कि कार में कितने लोग सवार थे और उनकी स्थिति कैसी है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!