उत्तर प्रदेश: यौन उत्पीड़न से जुड़ी शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने पर महिला ने ‘जहर’ खाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2025

उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपनी शिकायत पर कार्रवाई न होने से परेशान 30 वर्षीय एक महिला ने शुक्रवार को कथित तौर पर जहर खा लिया और यहां एक थाने पहुंच गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस कर्मियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां शुरुआत में उसकी हालत गंभीर बताई गई थी, लेकिन अब स्थिर बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने महिला के जहर खाने की पुष्टि नहीं की है।

पुलिस के अनुसार, महिला गंगानगर थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी में किराए के फ्लैट में रहती है और मूल रूप से बांदा जिले की रहने वाली है। पुलिस ने कहा कि महिला ने शिकायत में आरोप लगाया है कि करीब दो साल पहले उसके पुराने मकान मालिक पवन पाल ने शादी का झांसा देकर उसका शोषण किया और निजी तस्वीरें खींची व वीडियो बनाए।

पुलिस ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया है कि दूसरे मकान में जाने के बाद भी आरोपी उसे परेशान करता रहा। महिला ने दावा किया कि वह लगभग एक महीने से थाने के चक्कर लगा रही थी और वरिष्ठ अधिकारियों से अपनी शिकायत पर गौर करने का आग्रह कर रही थी, लेकिन कोई प्रगति नहीं होने से वह मानसिक रूप से परेशान थी।

शुक्रवार दोपहर, कथित तौर पर कुछ नशीला पदार्थ खाने के बाद, वह थाने पहुंची और दावा किया कि उसने जहर खा लिया है। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिजीत कुमार ने बताया कि पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मेडिकल जांच में जहर की पुष्टि नहीं हुई।

प्रमुख खबरें

Congress सांसद Imran Masood का Modi सरकार पर आरोप, कहा- आपने तो गरीबों की कमर ही तोड़ दी

Rahul Gandhi-Kanimozhi की दिल्ली में घंटे भर चली Meeting, बात तो हुई पर गठबंधन पर नहीं बनी बात

Punjab: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के चचेरे भाई की हत्या के आरोपी को मारी गोली; बराड़ पर मामला दर्ज

Baramati plane crash: अजित पवार, चार अन्य की मौत मामले में दुर्घटनावश मृत्यु रिपोर्ट दर्ज