Uttarakhand: चमोली में कार खाई में गिरी, दो महिलाओं समेत तीन की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 12, 2025

उत्तराखंड में चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार दो महिलाओं समेत तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि देवाल-सुयालकोट मोटर मार्ग पर मोपाटा गांव के पास शाम को हुई इस दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल भी हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए देवाल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, हादसे के वक्त कार में पांच व्यक्ति सवार थे जो मोपाटा गांव में एक विवाह समारोह में हिस्सा लेकर अपने गांव चौड़ लौट रहे थे। कार के अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचीं तथा राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया।

हादसे में तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान मोहिनी देवी (42), बसंती देवी (35) और भजन सिंह (62) के रूप में हुई है। घायलों में कोटेड़ा की ज्योति (23) तथा चौड़ निवासी खिलाफ सिंह (65) शामिल हैं। दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Health Tips: हद से ज्यादा पानी पीना सेहत के लिए हो सकता है नुकसानदायक, जानिए क्या है Overhydration

West Bengal SIR: बंगाल में क्यों नहीं बढ़ी SIR की तारीख, मतदाता सूची से कट सकते हैं 58 लाख से अधिक नाम?

सर्दियों में हॉट कोको पीने मिलते हैं जबरदस्त ये 5 फायदे, शरीर-दिमाग रहता है मस्त-मस्त

Why Number 6 Struggle So Much: खुद को अंजाने में मुश्किलों में फंसा लेते हैं इस मूलांक के लोग, किस्मत नहीं ये आदतें हैं कारण