By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 11, 2017
देहरादून। उत्तराखंड में आज आए विधानसभा चुनाव के परिणाम अपनी पार्टी के पक्ष में न रहने के बाद मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। यहां राजभवन सूत्रों ने बताया कि दोपहर बाद मुख्यमंत्री रावत ने राजभवन जाकर राज्यपाल डॉ. कृष्णकांत पाल से मुलाकात की तथा अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया।
राज्यपाल ने रावत का इस्तीफा स्वीकार करते हुए उन्हें प्रदेश में अगली सरकार के गठन तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर अपने पद पर बने रहने का आग्रह किया है।