उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 18, 2020

देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से इस महामारी से प्रदेश में कुल पीड़ितों की संख्या 93 हो गयी। कोरोना वायरस से संक्रमण का ताजा मामला देहरादून में सामने आया है जहां हाल में महाराष्ट्र से लौटी 60 वर्षीय महिला की जांच रिपोर्ट में उसको कोविड-19 होने की पुष्टि हुई। यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, हालांकि, प्रदेश में अब तक मिले कोविड-19 मरीजों में से 52 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि 40 मरीज उपचाराधीन हैं। 

इसे भी पढ़ें: देश में पिछले 24 घंटे में 5,242 बीमार, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 96 हजार के पार 

राज्य में एक कोरोना संक्रमित महिला मरीज की मृत्यु हो चुकी है। कोविड-19 संक्रमण के सर्वाधिक 17 सक्रिय मामले देहरादून जिले में हैं जबकि उधमसिंह नगर जिले में 15, नैनीताल जिले में पांच और अल्मोडा, पौडी गढ़वाल और उत्तरकाशी जिले में एक-एक व्यक्ति उपचाराधीन है।

प्रमुख खबरें

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास