Uttarakhand : पौड़ी में तेंदुए के हमले में चार वर्षीय बच्चा घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 03, 2025

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में मंगलवार को एक तेंदुए ने हमला कर चार वर्षीय एक बच्चे को घायल कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना देवार गांव में उस समय हुई, जब दोपहर में अनमोल अपनी मां व एक आशा कार्यकर्ता के साथ आंगनबाड़ी से घर जा रहा था और रास्ते में घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि बच्चे की मां, आशा कार्यकर्ता और अन्य ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ वहां से भाग खड़ा हुआ। उन्होंने बताया कि हमले में बच्चे के सिर पर घाव हो गए और उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के बाद उसे छुटटी दे दी गयी।

घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया और ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। गढ़वाल वन प्रभाग की एसडीओ आयशा बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र में टीम भेजकर गश्त बढाई जाएगी और ग्रामीणों को भी जागरूक किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील