Ankita Bhandari हत्याकांड के विरोध में उत्तराखंड महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने सिर मुंडवाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2023

उत्तराखंड के बहुचर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित रूप से न्याय नहीं मिलने के विरोध में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच के दौरान कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला तथा एक अन्य महिला कार्यकर्ता ने अपने सिर मुंडवा लिए।

जुलूस का नेतृत्व कर रही रौतेला तथा अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले ही हाथीबड़कला चौक पर अवरोधक लगाकर रोक लिया और मुख्यमंत्री आवास की ओर नहीं बढ़ने दिया। बाद में पार्टी की महिला कार्यकर्ता अंकिता के लिए न्याय की मांग करते हुए हाथीबड़कला चौक पर ही धरने पर बैठ गयीं।

इस दौरान उन्होंने ‘अंकिता हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं के नारे भी लगाए। कांग्रेस महिला मोर्चा की अध्यक्ष ज्योति रौतेला तथा उनकी एक अन्य साथी शिवानी थपलियाल ने विरोध स्वरूप अपने सिर मुंडवा लिए।

पौड़ी जिले के गंगा भोगपुर क्षेत्र में वनंत्रा रिजॉर्ट में बतौर रिसेप्शिनिस्ट काम करने वाली 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की एक साल पहले सितंबर में ही रिजॉर्ट संचालक पुलकित आर्य ने अपने दो कर्मचारियों—सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के साथ मिलकर कथित तौर पर ऋषिकेश के निकट चीला नहर में धक्का देकर हत्या कर दी थी।

आरोप है कि रिजॉर्ट में किसी व्यक्ति को एक्सट्रा सर्विस देने से मना करने पर अंकिता की हत्या कर दी गयी। घटना के बाद से ही तीन आरोपी जेल में हैं और उनके खिलाफ अदालत में मुकदमा चल रहा है।

आर्य के पिता विनोद आर्य पहले भाजपा में थे लेकिन घटना में पुलकित की संलिप्तता की बात सामने आने के बाद भाजपा ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। राज्य सरकार पर कातिलों को बचाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस घटना की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग कर रही है।

प्रमुख खबरें

Tamil Nadu: MK Stalin सरकार को झटका, राष्ट्रपति ने VC नियुक्ति पर विधेयक लौटाया

पूर्व सरकारों ने रामनगरी को किया लहूलुहान, लेकिन सनातन से ऊपर कोई नहीं, अयोध्या में बोले सीएम योगी

AIADMK की शक्ति प्रदर्शन: जिला सचिवों संग बैठक, चुनावी रणभूमि में उतरने की तैयारी

सचिन के बेटे Arjun Tendulkar की नई पहचान: सगाई और IPL में LSG से नई शुरुआत