By अनन्या मिश्रा | Jun 07, 2025
धार्मिक महत्व
निर्जला एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति को अच्छे स्वास्थ्य, लंबी उम्र, मोक्ष और सभी तरह के पापों से मुक्ति मिलती है। निर्जला एकादशी को भीमसेन एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि महाभारत काल में भीम ने इस एकादशी का व्रत किया था। जिससे भीम को अक्षय पुण्यफल की प्राप्ति हुई थी। इस व्रत को निर्जला रखने का विधान है।
पूजन विधि
इस दिन सुबह जल्दी स्नान आदि करके व्रत का संकल्प लें। इसके बाद पूजा स्थल को साफ करें और लकड़ी की चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर उस पर भगवान विष्णु की प्रतिमा या मूर्ति स्थापित करें। इसके बाद भगवान विष्णु की पूजा में पीले वस्त्र, पीली मिठाई, पीले फूल, पीले फल, चंदन, तुलसी दल, धूप, दीप आदि शामिल करें। फिर श्रीहरि को पंचामृत से स्नान कराएं और पीले वस्त्र पहनाएं। फिर उनको चंदन का तिलक करके उनके सामने धूप-दीप जलाएं। अब भगवान विष्णु के मंत्रों का जाप करें औऱ एकादशी व्रत कथा का पाठ करें। पूजा के अंत में आरती करें और पूजा में हुई भूलचूक के लिए क्षमायाचना करें।
भोग
जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु को एकादशी के दिन तुलसी दल, पीली मिठाई जैसे बूंदी के लड्डू या बेसन के लड्डू, आम, केला, खरबूजा, तरबूज और केसर की खीर आदि का भोग लगा सकते हैं। इससे व्यक्ति को भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होगी।