संयुक्त राष्ट्र में गूंजा अटलजी का नाम, UN महासचिव ने कहा- वाजपेयी एक आदर्श नेता थे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2018

न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने यहां भारत के स्थायी मिशन में अपनी यात्रा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें ‘‘आदर्श नेता’’ बताया। भारत के सबसे करिश्माई और प्रेरक नेता वाजपेयी का 93 वर्ष की उम्र में नई दिल्ली में 16 अगस्त को निधन हो गया था।

गुतारेस ने इस सप्ताह संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की यात्रा के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की और पहले भारत-ईयू शिखर सम्मेलन के दौरान वाजपेयी से अपनी मुलाकात को याद किया। संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा कि उन्हें ‘‘आदर्श नेता’’ के तौर पर हमेशा याद किया जाएगा जिन्होंने भारत तथा विश्व की शांति और विकास के लिए निस्वार्थ काम किया।

पेरू, इजराइल, नाइजीरिया, फिलस्तीन, स्विट्जरलैंड, पाकिस्तान और जापान समेत कई देशों के राजदूतों और प्रतिनिधियों ने भी शोक पुस्तिका में अपने संदेश लिखे। भारत के महावाणिज्य दूत ने भी ‘श्रद्धांजलि सभा’ का आयोजन किया जहां भारतीय-अमेरिकी समुदाय के कई सदस्यों तथा अन्य देशों के अधिकारियों ने भी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की