दिल्ली से देहरादून दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, प्रधानमंत्री ने दिखाई हरी झंडी, जानें क्या होगी टिकट की कीमत, कितना लगेगा समय

By रेनू तिवारी | May 25, 2023

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून से नई दिल्ली को जोड़ने वाली उत्तराखंड की पहली सेमी-हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन समारोह को देहरादून में हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिल्ली (आनंद विहार)-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस का वर्चुअली उद्घाटन किया। उत्तराखंड में शुरू होने वाला यह पहली वंदे भारत ट्रेन होगी। 

पीएम मोदी ने ट्वीट करके बताया कि  “उत्तराखंड की कनेक्टिविटी एक बड़ा बढ़ावा पाने के लिए पूरी तरह तैयार है। आज सुबह 11 बजे मैं दिल्ली और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाऊंगा। इस अवसर को और भी खास बनाते हुए उत्तराखंड की रेल पटरियों के 100% विद्युतीकरण की उपलब्धि है।


रेलवे की वेबसाइट के मुताबिक, दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 29 मई से शुरू होगा। ट्रेन 4 घंटे 45 मिनट में 302 किमी की दूरी तय करेगी। ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलेगी। एसी चेयर कार का किराया 1,065 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का 1,890 रुपये होगा। ट्रेन में आठ कोच होंगे, जो यात्रियों के लिए आरामदायक यात्रा विकल्प प्रदान करेंगे।


समय और ठहराव

ट्रेन संख्या 22457 देहरादून जाने वाली ट्रेन आनंद विहार रेलवे स्टेशन से 17:50 बजे प्रस्थान कर 22:35 बजे देहरादून पहुंचेगी। यह ट्रेन मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, रुड़की और हरिद्वार में रुकेगी।


देहरादून-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के समय इस प्रकार हैं:

देहरादून से प्रस्थान - सुबह 7:00 बजे

हरिद्वार जंक्शन पर आगमन - सुबह 8:04 बजे

रुड़की आगमन - सुबह 8:49 बजे

सहारनपुर आगमन - सुबह 9:27 बजे

मुजफ्फरनगर आगमन - सुबह 10:07 बजे

मेरठ सिटी आगमन - सुबह 10:37 बजे

आनंद विहार टर्मिनल पर आगमन - सुबह 11:45 बजे

प्रमुख खबरें

कनाडा और उड़ानों, वायु मार्गों को जोड़ने के लिए भारत के साथ काम कर रहा : PM Trudeau

भीषण गर्मी के बीच Jharkhand सरकार ने 8वीं तक की कक्षाएं निलंबित कीं

Ola Mobility के CEO हेमंत बख्शी का इस्तीफा, 10-15 प्रतिशत कर्मचारियों की हो सकती छंटनी

अमेठी, रायबरेली से उम्मीदवारों पर फैसले के लिए खरगे को अधिकृत किया गया: Congress