By Kusum | Sep 23, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास कर दिया है। इस दौरान वाराणसी में क्रिकेट के दिग्गजों का जमावड़ा लगा। इसमें सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, दिलीप वेंगसरकर, विश्वानाथ गुंडप्पा और रवि शास्त्री जैसे दिग्गज मौजूद थे। इस मौके पर सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को टीम इंडिया की जर्सी भेंट की।
वहीं सचिन ने पीएम मोदी को जो जर्सी गिफ्ट की उसके पीछे नमो लिखा हुआ था। साथ ही जर्सी का नंबर 1 था।
साथ ही कहा जा रहा है कि, दिसंबर 2025 तक ये स्टेडियम तैयार हो जाएगा। कानपुर और लखनऊ के बाद ये उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा। स्टेडियम के शिलान्यास के मौके पर बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह भी मौजूद थे।