वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में पांच दशक बाद शुरू हुआ अग्निहोत्र यज्ञ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2021

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में करीब पांच दशक बाद अग्निहोत्र यज्ञ की परंपरा शुरू हो गई है। तत्कालीन कुलपति के पहल पर डा. ज्ञानेंद्र सापकोटा व्यक्तिगत स्तर पर गत दिनों घोड़े के सक्षम अरणिमंथन कर अग्निहोत्र यज्ञ का शुभारंभ कर दिया। विश्वविद्यालय में वेद विभाग के अंतर्गत अग्निहोत्र विभाग वर्ष 1964 खोला गया था।


संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में करीब पांच दशक बाद अग्निहोत्र यज्ञ की परंपरा शुरू हो गई है। हालांकि यह परंपरा विश्वविद्यालय स्तर के नहीं बल्कि व्याकरण विभाग के अध्यापक ने अपने स्तर से शुरू की है। प्रारंभिक तौर पर व्याकरण विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. ज्ञानेंद्र सापकोटा ने अपने नवीन अध्यापक आवास पर सुबह-शाम करना अग्निहोत्र यज्ञ शुरू कर दिया हैं। वहीं विश्वविद्यालय स्तर पर शुरू करने की रूपरेखा बनाई जा रही है। विश्वविद्यालय में वेद विभाग के अंतर्गत अग्निहोत्र विभाग वर्ष 1964 खोला गया था। महामहोपाध्याय पं. भगवत प्रसाद मिश्र प्रथम अग्निहोत्र नियुक्त किए गए थे। एक अप्रैल 1965 को उन्होंने विश्वविद्यालय में अग्निहोत्र की शुरूआत की। उस समय शासन स्तर पर अग्निहोत्र के लिए मानदेय व पूजन सामग्री के लिए अनुदान भी मुहैया कराता था। किन्हीं कारणवश पांच-छह वर्षों अग्निहोत्र यज्ञ की परंपरा टूट गई। पूर्व कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ल ने अग्निहोत्र यज्ञ की परंपरा फिर से शुरू कराने का निर्णय लिया। इस क्रम में कार्यपरिषद की स्वीकृति मिलने के बाद आर्थिक बाधा दूर करने के लिए वह महाराष्ट्र, दक्षिण भारत सहित कई संस्थानों से बातचीत भी कर रहे है। महाराष्ट्र की दो संस्थाओं ने 50 हजार रुपये देने की स्वीकृति भी प्रदान कर दी थी। इस बीच कुलपति प्रो. शुक्ल का तीन वर्षों का कार्यकाल 23 मई को समाप्त हो गया।

 

हालांकि तत्कालीन कुलपति के पहल पर डा. ज्ञानेंद्र सापकोटा व्यक्तिगत स्तर पर गत दिनों घोड़े के सक्षम अरणिमंथन कर अग्निहोत्र यज्ञ का शुभारंभ कर दिया। इस दौरान पूर्व कुलपति प्रो. राजाराम शुक्ल, आचार्य गणेश्वर शास्त्री द्रविड़, आचार्य लक्ष्मी कांत दीक्षित, डा. विजय कुमार शर्मा सहित अन्य विद्वान उपस्थित रहे।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग