By Prabhasakshi News Desk | Apr 13, 2024
नयी दिल्ली । प्रमुख पेय कंपनी पेप्सिको की अग्रणी बोटलर वरुण बेवरेजेस ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अपनी उत्पादन इकाई से शीतल पेय और एनर्जी ड्रिंक का व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया है। वरुण बेवरेजेस लिमिटेड (वीबीएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जयपुरिया परिवार द्वारा प्रवर्तित कंपनी गोरखपुर इकाई से जूस और मूल्यवर्द्धित डेयरी उत्पाद भी शुरू करेगी।
वीबीएल ने कहा, “हमारी कंपनी ने आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित अपनी उत्पादन इकाई में कार्बोनेटेड शीतल पेय और एनर्जी ड्रिंक (जूस और मूल्यवर्धित डेयरी उत्पाद) का व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया है।” वीबीएल ने कहा कि वह नई परियोजना के लिए लगभग 1,100 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। वीबीएल ने अपनी नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि वह 2024 में जूस और मूल्यवर्द्धित डेयरी उत्पाद क्षेत्रों में उत्पादन क्षमता का विस्तार कर रही है। भारत में पेप्सिको की पेय बिक्री में वीबीएल की हिस्सेदारी 90 प्रतिशत से अधिक है।