वरुण बेवरेजेज ने गोरखपुर इकाई में कार्बोनेटेड पेय का व्यावसायिक उत्पादन शुरू किया

By Prabhasakshi News Desk | Apr 13, 2024

नयी दिल्ली । प्रमुख पेय कंपनी पेप्सिको की अग्रणी बोटलर वरुण बेवरेजेस ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में अपनी उत्पादन इकाई से शीतल पेय और एनर्जी ड्रिंक का व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया है। वरुण बेवरेजेस लिमिटेड (वीबीएल) ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि जयपुरिया परिवार द्वारा प्रवर्तित कंपनी गोरखपुर इकाई से जूस और मूल्यवर्द्धित डेयरी उत्पाद भी शुरू करेगी। 


वीबीएल ने कहा, “हमारी कंपनी ने आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित अपनी उत्पादन इकाई में कार्बोनेटेड शीतल पेय और एनर्जी ड्रिंक (जूस और मूल्यवर्धित डेयरी उत्पाद) का व्यावसायिक उत्पादन शुरू कर दिया है।” वीबीएल ने कहा कि वह नई परियोजना के लिए लगभग 1,100 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। वीबीएल ने अपनी नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि वह 2024 में जूस और मूल्यवर्द्धित डेयरी उत्पाद क्षेत्रों में उत्पादन क्षमता का विस्तार कर रही है। भारत में पेप्सिको की पेय बिक्री में वीबीएल की हिस्सेदारी 90 प्रतिशत से अधिक है।

प्रमुख खबरें

साल का अंतिम दिन: 31 दिसंबर को इन राज्यों में बैंक बंद, न्यू ईयर पर भी लंबी छुट्टियां, पूरी लिस्ट यहां पर है

Tamil Nadu: AIADMK का आरोप, राज्य में नशे की लत फैलने से बिगड़ रही कानून-व्यवस्था

Michael Vaughan ने ख्वाजा से कहा: अपनी शर्तों पर सिडनी में Ashes Test से लो संन्यास!

नए साल के जश्न की तैयारी में दुनिया, इधर भारत ने बैक-टू-बैक दो प्रलय मिसाइल दाग दी, दुश्मन के खेमे में मची खलबली