अंदाज अपना- अपना के रीमेक से रनबीर कपूर का पत्ता कटा.. इस एक्टर ने मारी एंट्री

By रेनू तिवारी | Jan 18, 2019

आमिर खान और सलमान खान की फिल्म 'अंदाज अपना-अपना' के रीमेक की तैयारियां अपने शिखर पर हैं। काफी समय से ये चर्चा हो रही है थी की फिल्म की कास्ट को फाइनल कर लिया गया है। खबरें थी कि इस फिल्म में रणवीर सिंह और रनबीर कपूर साथ नजर आने वाले हैं, एक साथ सलमान और आमिर की तरह। लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा क्योंकि फिल्म से रनबीर कपूर का पत्ता साफ कर दिया गया हैं फिल्म से। अब फिल्म में रनबीर कपूर की जगह वरून धवन नजर आने वाले हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर ने इन रणवीर सिंह और वरून धवन को फिल्म के लिए अप्रोच किया हैं। 

जाहिर है कि 'अंदाज अपना-अपना' के प्रेम और अमर एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले हैं। जहां तक उम्मीद है सलमान खान का किरदार वरून धवन को मिलेगा क्योंकि वरून धवन ने फिल्म जुड़वा में जबरदस्त एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया था। वो इस फिल्म में पूरी तरह सलमान खान को कॉपी करते नजर आये थे। 

 

इसे भी पढ़ें- श्रीदेवी की आत्मा को श्रद्धांजलि या सताना! क्या चांदनी की मौत का मजाक उड़ा रही है प्रिया प्रकाश?

राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म अंदाज अपना-अपना कल्ट क्लासिक फिल्म थी जिसमें सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर और परेश रवाल थे। लेकिन 25 साल बाद प्रोड्यूसर विनय और प्रीति सिन्हा अंदाज अपना-अपना को एक बार फिर से पर्दे पर उतारना चाहते हैं और जिसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी हैं अब देखने दिलचस्प होगा की फिल्म में करिश्मा और रवीना का किरदार कौन निभाता हैं। अंदाज अपना-अपना को डायरेक्ट कौन करेगा भी इस बात की जानकारी नहीं हैं। नई फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट करेंगे या नहीं इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

 

इसे भी पढ़ें- आलिया-रणबीर, मलाइका-अर्जुन में से किसका इश्का होगा पूरा?

प्रमुख खबरें

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग

हिंदू मंदिरों को तोड़ने वाले बाबर के नाम पर मस्जिद का नाम रख कर हुमायूं कबीर ने क्या संदेश दिया है?

रक्षा खरीददार से रक्षा साझेदार बन गया भारत, India-Russia के नये समझौतों को लेकर दुनियाभर में बेचैनी

IndiGo का लचर रवैया, पुतिन के कड़े फैसले की दिला रहा याद, 2009 का वीडियो खूब हो रहा वायरल