David Dhawan की अगली Untitled फिल्म में Varun Dhawan करेंगे अभिनय, रिलीज डेट की हुई घोषणा

By रेनू तिवारी | Apr 05, 2024

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने अपने पिता और दिग्गज फिल्म निर्माता डेविड धवन द्वारा बनाई गई तीन हिट फिल्मों में काम किया है। 'मैं तेरा हीरो', 'जुड़वा 2' और 'कुली नंबर 1' के बाद एक बार फिर वरुण अपने पिता के साथ काम करते नजर आएंगे। गुरुवार को निर्माताओं ने वरुण धवन अभिनीत एक नई फिल्म की घोषणा की है। गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्माण रमेश तौरानी करेंगे। हालांकि, अभी तक फिल्म के नाम की घोषणा नहीं की गई है।

 

इसे भी पढ़ें: सुपरस्टार Vijay Deverakonda ने अपने पिता को बताया अपना 'फैमिली स्टार', कहा- 'आप हमेशा मेरे रहेंगे...'


वरुण और डेविड की अगली फिल्म कब रिलीज़ होगी?

वरुण धवन और डेविड धवन की अगली अनाम फिल्म गांधी जयंती, 2 अक्टूबर, 2025 के अवसर पर देशभर में रिलीज होगी। यह एक पारिवारिक कॉमेडी मनोरंजन फिल्म होगी। यह वरुण की अपने पिता डेविड धवन के साथ चौथी फिल्म होगी। तरण आदर्श ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर घोषणा नोट भी पोस्ट किया।


वरुण पहली बार 2014 में डेविड धवन की फिल्म में नजर आए थे

वरुण ने पहली बार अपने पिता डेविड धवन के साथ 2014 में फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में काम किया था, जो तेलुगु फिल्म 'कांडिरिगा' की रीमेक थी। इस फिल्म में वरुण धवन के अलावा नरगिस फाखरी और इलियाना डिक्रूज मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. इसके बाद वरुण साल 2017 में 'जुड़वा 2' में नजर आए। अपने पिता डेविड धवन के साथ काम करने को लेकर एक इंटरव्यू में वरुण ने कहा था कि उनके पिता कॉमेडी किंग हैं। उन्होंने तीन दशकों तक ऐसी फिल्में बनाईं और सफलता हासिल की। ऐसे में मैं उनके साथ ऐसा करने में सुरक्षित महसूस करती हूं।'

 

इसे भी पढ़ें: Rashmika Mandanna का Pushpa 2 से रिलीज हुआ FIRST Look Poster, बेहद खूबसूरत दिखी एक्ट्रेस


वरुण ने आखिरी बार पिता डेविड धवन की फिल्म 'कुली नंबर 1' में काम किया था। यह फिल्म साल 2020 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वरुण के अलावा सारा अली खान और परेश रावल भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। हालांकि पिछली फिल्मों की तुलना में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही। काम के मोर्चे पर, वरुण अगली बार एटली की बेबी जॉन में दिखाई देंगे।

प्रमुख खबरें

मेरे साथ बहुत बुरा हुआ...स्वाति मालीवाल ने तोड़ी चुप्पी, बीजेपी से क्या की गुजारिश

Open AI का नया GPT-4o मॉडल क्या है? अबतक का सबसे तेज और शक्तिशाली AI, जानें इसकी खासियत

दीदी, वाम और श्रीराम: बंगाल का चुनाव, सबका अपना-अपना दांव, प्रदेश की सियासी लड़ाई के पूरे परिदृश्य को 5 प्वाइंट में समझें

जो महंगाई पहले डायन थी, अब महबूबा हो गई है, तेजस्वी का भाजपा पर वार, बोले- PM Modi से नहीं चलता देश