‘मर्द को दर्द नहीं होता’ का TIFF के लिए चुना जाना बेहद राहत भरा: वसन बाला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 08, 2018

नयी दिल्ली। ‘पैडलर्स’ के निर्देशक वसन बाला अपनी नई फिल्म ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ को लेकर खासे उत्साहित हैं और इसका सबसे बड़ा कारण फिल्म का ‘टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव’ (टीआईएफएफ) के ‘मिडनाइट मैडनेस’ खंड में प्रदर्शित किया जाना है। बाला की फिल्म ‘पैडलर्स’ कई उत्सवों में काफी लोकप्रियता हासिल करने के बावजूद रिलीज नहीं हो पाई थी। इस पर उन्होंने कहा कि दूसरी फिल्म का इतने बड़े उत्सव में प्रदर्शित होना राहत की बात है।

निर्देशक ने कहा, ‘‘यह काफी राहत भरा है, इस श्रेणी में चयनित यह पहली भारतीय फिल्म है। इस श्रेणी का बड़ा प्रशंसक हूं। बॉलीवुड या अन्य जगह की स्टूडियो प्रणाली के साथ असली फिल्में बनाना फिल्मकारों के लिए चुनौतीपूर्ण है।’’फिल्म की कहानी एक ऐसे पुरुष की है जिसे जन्म से ही दर्द नहीं होता। फिल्म का अंग्रेजी में नाम ‘‘द मैन हू फील्स नो पैन’ है।

प्रमुख खबरें

बारिश के बाद भूस्खलन होने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर परिवहन बंद

मेरठ छोड़ मुंबई पहुंच गए BJP के राम, अरुण गोविल की पोस्ट से अटकलों का बाजार गर्म, कांग्रेस का भी तंज

Jharkhand में सभी 14 लोकसभा सीट जीतेगा ‘इंडिया’ गठबंधन : मुख्यमंत्री चंपई सोरेन

Tripura : निर्वाचन अधिकारी से हाथापाई करने पर विधायक को नोटिस, BJP जिला अध्यक्ष के खिलाफ FIR