'अंग्रेजों से सावरकर ने मांगी होती माफी तो कोई न कोई पद मिल जाता', पौत्र बोले- गांधी को राष्ट्रपिता नहीं कहा जा सकता

By अनुराग गुप्ता | Oct 14, 2021

नयी दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की टिप्पणी के बाद बयानबाजी शुरू हो गई। इसी बीच विनायक दामोदर सावरकर के पौत्र रंजीत सावरकर का बयान सामने आया। दरअसल, राजनाथ सिंह ने 'वीर सावरकर हु कुड हैव प्रीवेंटेड पार्टिशन' नामक पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में कहा था कि महात्मा गांधी के कहने पर वीर सावरकर ने अंग्रेजी शासन को दया याचिकाएं दी थीं।

इसे भी पढ़ें: ओवैसी ने सावरकर की सराहना करने को लेकर भाजपा-आरएसएस की आलोचना की 

समाचार एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में रंजीत सावरकर ने कहा कि मेरे दादा ने सभी राजनीतिक बंदियों के लिए आम माफी मांगी थी। यदि उन्होंने वास्तव में अंग्रेजों से माफी मांगी होती तो उन्हें कोई न कोई पद दिया गया होता।

गांधी को लेकर क्या बोले रंजीत ?

इसी बीच रंजीत सावरकर ने महात्मा गांधी का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जैसे व्यक्ति को राष्ट्रपिता नहीं कहा जा सकता क्योंकि देश के निर्माण में हजारों लोगों ने अपना योगदान दिया है, जिसका 5,000 साल से अधिक का इतिहास है।

वहीं उन्होंने संवाददाता द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि वीर सावरकर को राष्ट्रपिता कहा जाए ऐसी मांग कोई नहीं कर रहा है क्योंकि वीर सावरकर को यह अवधारणा खुद स्वीकार्य नहीं थी। 

इसे भी पढ़ें: सावरकर से जुड़ी टिप्पणी को लेकर राजनाथ सिंह पर विपक्षी नेताओं ने निशाना साधा

आपको बता दें कि वीर सावरकर पर टिप्पणी करने के बाद राजनाथ सिंह विपक्षी नेताओं के निशाने पर आ गए। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि वीर सावरकर की ओर से पहली दया याचिका साल 1911 में जेल जाने के 6 महीनों बाद दी गई थी और उस समय महात्मा गांधी दक्षिण अफ्रीका में थे।

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री