रोड शो के दौरान मप्र के मुख्यमंत्री को ले जा रहे वाहन में खराबी आई, बीच में छोड़ना पड़ा कार्यक्रम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2024

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को भिंड में रोड शो के दौरान वाहन में आई खराबी के कारण कार्यक्रम को बीच में ही छोड़ना पड़ा। वाहन में भिंड सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार संध्या राय भी सवार थीं। राय के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री यहां पहुंचे थे।

दोनों नेताओं ने शहर में लहार चौराहा से खांडा रोड तक रोड शो निकाला। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्हें ले जा रहे रथ में तकनीकी खराबी आ गई और कुछ दूरी के बाद वह रुक गया। उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने वाहन को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन इससे ज्यादा मदद नहीं मिली, इसलिए मुख्यमंत्री और अन्य नेता रोड शो बीच में छोड़कर दूसरे वाहन से हेलीपैड पर चले गए।

राय ने बाद में कहा कि कुछ तकनीकी समस्या के कारण रथ रुक गया। उन्होंने कहा, यह किसी भी मशीन के साथ हो सकता है। राय ने कहा कि मुख्यमंत्री वहां से इसलिए चले गए क्योंकि उनकी कुछ अन्य व्यस्तताएं थीं। भिंड (एससी) सीट पर तीसरे चरण के तहत सात मई को मतदान होगा। विपक्षी कांग्रेस ने राय के खिलाफ भिंड सीट से भांडेर से विधायक फूल सिंह बरैया को मैदान में उतारा है।

प्रमुख खबरें

Coast Guard ने मछली पकड़ने वाली नौका को कब्जे में लिया; तस्करी कर लाया गया पांच टन डीजल जब्त

Sibal का बार एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना जाना देश में बड़े बदलाव का ‘ट्रेलर’ : रमेश

Jharkhand के मंत्री आलमगीर आलम के घर से बरामद हुआ 37 करोड़ कैश, ईडी ने किया सीज

International Court ने रफह में इजराइल की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ सुनवाई शुरू की