शिमला में खाई में गिरा वाहन, दो लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2023

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ठियोग उपमंडल में एक वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा मंगलवार को खानेवाली इलाके के पास हुआ।

चंडीगढ़ के पंजीकरण नंबर वाली कार में चार लोग सवार थे। पुलिस ने कहा कि ठियोग के एक अस्पताल में चिकित्सकों ने अर्चना (28) और अंकिता (34) को मृत घोषित कर दिया, जबकि मां-बेटे, शकुंतला (55) और अशोक (34) को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि अंकिता अशोक की पत्नी थी और दुर्घटना के वक्त गाड़ी चला रही थी जबकि अर्चना ने कार में लिफ्ट ली थी।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!