‘राजतिलक’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके बॉलीवुड के प्रोड्यूसर अनिल सूरी की कोविड-19 से मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 05, 2020

मुंबई। बॉलीवुड के जानेमाने प्रोड्यूसर अनिल सूरी की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बृहस्पतिवार को मौत हो गई। वह 77 साल के थे। उन्होंने राज कुमार, रेखा अभिनीत ‘कर्मयोगी’ और ‘राजतिलक’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया। अनिल के भाई प्रोड्यूसर राजीव सूरी ने बताया कि उन्हें दो जून से बुखार था। उनकी हालत अगले दिन बिगड़ गई और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी।

इसे भी पढ़ें: नेहा कक्कड़ की दर्दनाक कहानी आयी सामने, पैसे की किल्लत के कारण मां गिराना चाहती थी बच्चा

राजीव ने दावा किया, ‘‘उन्हें बड़े अस्पतालों लीलावती और हिन्दूजा ले जाया गया लेकिन दोनों ने ही उन्हें भर्ती करने से इंकार कर दिया।’’ राजीव ने बताया, ‘‘फिर उन्हें बुधवार की रात एडवांस मल्टीस्पेशियालिटी अस्पताल ले जाया गया। उन्हें कोविड-19 था। बृहस्पतिवार शाम उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया। उनकी शाम करीब सात बजे मृत्यु हो गई।’’ अनिल का अंतिम संस्कार शुक्रवार सुबह ओशीवारा शवदाहगृह में किया गया। वहां परिवार के सिर्फ चार लोग मौजूद थे और सभी ने व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण पहने हुए थे। राजीव के अलावा अनिल के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं।

प्रमुख खबरें

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज

Bihar: Prime Minister Modi को वोट नहीं देने की अपील करने के आरोप में शिक्षक को जेल

Himachal में Congress सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी : Sukhwinder Singh Sukhu