हिजाब को लेकर सूरत के एक स्कूल में VHP का हंगामा, पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया

By अनुराग गुप्ता | Feb 22, 2022

अहमदाबाद। कर्नाटक से शुरू हुआ हिजाब विवाद गुजरात तक पहुंच गया है। गुजरात के सूरत की एक स्कूल में मुस्लिम महिलाओं के हिजाब पहनकर स्कूल आने पर कुछ छात्रों ने वीडियो बनाकर विश्व हिंदू संगठन को भेज दिया। जिसके बाद स्कूल परिसर में जमकर हंगामा हुआ और बीच बचाव के लिए पुलिस को आना पड़ा। 

इसे भी पढ़ें: बिहार हिजाब विवाद: वीडियो वायरल पर बैंक की सफाई, हम सिर्फ पहचान करना चाहते थे 

पुलिस ने किया बीच बचाव

आपको बता दें कि सूरत पुलिस ने लड़कियों के हिजाब पहनने का विरोध करने पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कम से कम 15 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही आस-पास के इलाकों में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है, ताकि विवाद ज्यादा न बढ़े।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपोदरा पुलिस थाने के निरीक्षक एमबी राठौड़ ने बताया कि विहिप कार्यकर्ताओं को स्कूल परिसर से हिरासत में लिया गया, जहां वे कुछ लड़कियों के हिजाब पहनने के विरोध में एकत्र हुए थे। अधिकारी ने बताया कि हिजाब पहनकर आने वाली लड़कियां स्कूल की छात्रा नहीं थीं, बल्कि एक प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए आई थीं। 

इसे भी पढ़ें: हिजाब विवाद पर अब जायरा वसीम का लंबा-चौड़ा पोस्ट, कहा- इस्लाम में यह चॉइस नहीं 

प्रिंसिपल ने पुलिस को बुलाया 

स्कूल परिसर में हंगामा देख प्रिंसिपल ने पुलिस को फोन लगाया और मामले की जानकारी दी। जिसके तुरंत बाद ही मौके पर पुलिस पहुंची और विहिप के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हंगामा कर रहे विहिप कार्यकर्ताओं को हमने हिरासत में ले लिया। जिसके बाद परीक्षा देने पहुंची छात्राओं को कोई असुविधा नहीं हुई।

प्रमुख खबरें

Assam Government ने एससी, एसटी और अन्य समुदायों को दो बच्चे के नियम से छूट दी

Vladimir Putin के डिनर पर Shashi Tharoo हुए शामिल, खड़गे-राहुल गांधी को न्योता नहीं? कांग्रेस ने लगाया सरकार पर प्रोटोकॉल उल्लंघन का आरोप

भारत वैश्विक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर: Ram Nath Kovind

Ukraine Crisis को लेकर लगातार तीसरे दिन बैठक करेंगे अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारी