लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सरकार बनेगी वैकल्पिक: शरद पवार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 04, 2019

मुंबई। राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने शनिवार को विश्वास जताया कि 23 मई को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद केंद्र में एक उपयुक्त वैकल्पिक सरकार बनेगी। पवार ने यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यह नहीं कह सकता कि उपयुक्त वैकल्पिक सरकार परिणाम के अगले दिन बन जाएगी या एक पखवाड़े के भीतर बनेगी क्योंकि अगली सरकार बनाने के लिए न्योता देने का विशेषाधिकार राष्ट्रपति के पास है। लेकिन जिसे भी बुलाया जाता है, उसे लोकसभा में बहुमत साबित करना होगा।

इसे भी पढ़ें: संयुक्त वार्ता में बोले शरद पवार, चिंता की केवल एक ही बात है EVM से छेड़छाड़

पवार ने कहा कि 23 मई को नतीजे आने के बाद हम साथ बैठेंगे और सरकार गठन पर चर्चा करेंगे। महाराष्ट्र में कांग्रेस और राकांपा ने गठबंधन में लोकसभा चुनाव लड़े। लेकिन हमने जानबूझकर राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर व्यक्तिगत निशाना साधने का आरोप लगाते हुए पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री को जिम्मेदारी के साथ बोलना चाहिए। मैंने अपने जीवन में 14 चुनाव जीते हैं।

प्रमुख खबरें

इंग्लैंड, बांग्लादेश , दक्षिण अफ्रीका में अगस्त 2024 से जनवरी 2025 के बीच टेस्ट खेलेगा पाकिस्तान

राजस्थान के राजसमंद में विदेशी नागरिक की मकान की बालकनी से गिरकर मौत

Mumbai में NCB ने किया अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

भारत एवं कनाडा के रिश्ते खतरनाक मोड़ पर