एमसीयू के प्रभारी कुलपति प्रो. संजय द्विवेदी बने IIMC के महानिदेशक

By दिनेश शुक्ल | Jul 01, 2020

भोपाल। एशिया के पहले राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. संजय द्विवेदी को भारतीय जन संचार संस्थान का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। प्रो. द्विवेदी वर्तमान में माखनलाल चतुर्वेदी पत्राकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU) में प्रभारी कुलपति की भूमिका निभा रहे है तथा वह विश्वविद्यालय के कुलसचिव के पद पर भी रहे है। कार्मिक मंत्रालय के आदेश के अनुसार प्रोफेसर संजय द्विवेदी अगले तीन साल के लिए महानिदेशक भारतीय जन संचार संस्थान बनाए गए है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने तीन साल की अवधि के लिए सीधी भर्ती के आधार पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। प्रो. संजय द्विवेदी वर्तमान महानिदेशक के.जी.सुरेश का स्थान लेगें। 


प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना